गोली कांड के छः आरोपी गिरफ्तार, भतीजे ने चाची को मारने दी थी सुपारी

37

मनेंद्रगढ़– मनेंद्रगढ़ जिले के समीपवर्ती ग्राम सिरौली में दो सप्ताह पहले हुए गोलीकांड का मास्टरमाइंड का आहता का भतीजा निकला उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर जमीन संपत्ति और नौकरी की लालच में आपराधिक षड्यंत्र तैयार किया था। पुलिस के बताए अनुसार की महिला की हत्या करने के लिए आरोपी शूटर पड़ोसी राज मध्य प्रदेश से बुलवाए गए थे और इसके लिए उन्हें एक लाख रुपए की सुपारी दी थीं।

सूटरो ने देशी कट्टा का उपयोग किया था और वारदात को अंजाम देने के लिए सूटरो ने साप्ताहिक बाजार के दिन का चयन किया था पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें एक महिला भी शामिल है मनेन्द्रगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने सिटी कोतवाली में पूरे मामले को खुलासा किया की 26 फरवरी को प्रार्थिया दीपिका अगरिया ने सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी दो अज्ञात व्यक्ति पानी पीने के बहाने बड़ी में मां कुंती के पास आए और जान से करने के नियत से गोली मारकर भाग गए रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था पुलिस अधीक्षक ने स्थल का निरीक्षण का आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे।

पुलिस के बताए अनुसार कि हत्या करने के लिए संतोष ने कमलेश गोड को देसी कट्टा और गोली उपलब्ध कराई इसके बाद घटना ग्राम सिरौली के साप्ताहिक बाजार का दिन को चुना गया इसके बाद मनीष ने घटना वाले दिन फोन पर कमलेश और उसके साथी दल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डा के साथ बाइक पर आए जिन्हें मनीष ने ग्राम सिरौली हसदेव नदी के पास छोड़कर अपनी पत्नी और बच्चों को बाजार जाने के लिए कहा इसके बाद योजना के मुताबिक रेशमा अपनी ननद दीपिका और बच्चों को लेकर साप्ताहिक बाजार सिरौली चली गई.

होम

लोकसभा चुनाव 2024

ताजा खबरें

मध्यप्रदेश

छत्तीसगढ़

देश

धर्म

मनोरंजन

राशिफल

मैगजीन

खेल

विदेश

बिज़नेस

बड़ी खबरें

करियर

विचार

टॉपिक्स

टेक्नोलॉजी

नईदुनिया विशेष

विधानसभा चुनाव 2023

कोरोना वायरस

शिक्षा

म.प्र. – देश का गौरव

राज्य चुनें

ई-पेपर

Join Now

वेब स्टोरीज

राशिफल

लोकसभा चुनाव 2024

मेरा पावर वोट

नरेंद्र मोदी

महाशिवरात्रि 2024

एमपी बोर्ड परीक्षा

CBSE

नए भारत का नया उत्तर प्रदेश

मोहन यादव

निखरदा पंजाब

होम

छत्तीसगढ़

अंबिकापुर

सिरौली गोली कांड के छः आरोपी गिरफ्तार, भतीजे ने चाची को मारने दी थी सुपारी

एक लाख रुपए में हत्या करने का सौदा तय हुआ था

By Manoj Kumar Tiwari

Edited By: Manoj Kumar Tiwari

Publish Date: Wed, 13 Mar 2024 12:16 PM (IST)

Updated Date: Wed, 13 Mar 2024 12:16 PM (IST)

हमें फॉलो करें

सिरौली गोली कांड के छः आरोपी गिरफ्तार, भतीजे ने चाची को मारने दी थी सुपारी

छः आरोपी गिरफ्तार

 

HIGHLIGHTS

भतीजे ने चाची की हत्या के लिए एक लाख की दी थी सुपारी

संतोष ने दिलाया कट्टा

और जानिए किस तरह वारदात को दिया अंजाम

 

नईदुनिया न्यूज़ मनेंद्रगढ़। मनेंद्रगढ़ जिले के समीपवर्ती ग्राम सिरौली में दो सप्ताह पहले हुए गोलीकांड का मास्टरमाइंड का आहता का भतीजा निकला उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर जमीन संपत्ति और नौकरी की लालच में आपराधिक षड्यंत्र तैयार किया था। पुलिस के बताए अनुसार की महिला की हत्या करने के लिए आरोपी शूटर पड़ोसी राज मध्य प्रदेश से बुलवाए गए थे और इसके लिए उन्हें एक लाख रुपए की सुपारी दी थीं।

 

यह भी पढ़ें

Manendragarh News: अशोक चौधरी हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, षड्यंत्र रच की हत्याManendragarh News: अशोक चौधरी हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, षड्यंत्र रच की हत्या

सूटरो ने देशी कट्टा का उपयोग किया था और वारदात को अंजाम देने के लिए सूटरो ने साप्ताहिक बाजार के दिन का चयन किया था पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें एक महिला भी शामिल है मनेन्द्रगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने सिटी कोतवाली में पूरे मामले को खुलासा किया की 26 फरवरी को प्रार्थिया दीपिका अगरिया ने सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी दो अज्ञात व्यक्ति पानी पीने के बहाने बड़ी में मां कुंती के पास आए और जान से करने के नियत से गोली मारकर भाग गए रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था पुलिस अधीक्षक ने स्थल का निरीक्षण का आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे।

 

 

संतोष ने दिलाया कट्टा और गोली

 

पुलिस के बताए अनुसार कि हत्या करने के लिए संतोष ने कमलेश गोड को देसी कट्टा और गोली उपलब्ध कराई इसके बाद घटना ग्राम सिरौली के साप्ताहिक बाजार का दिन को चुना गया इसके बाद मनीष ने घटना वाले दिन फोन पर कमलेश और उसके साथी दल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डा के साथ बाइक पर आए जिन्हें मनीष ने ग्राम सिरौली हसदेव नदी के पास छोड़कर अपनी पत्नी और बच्चों को बाजार जाने के लिए कहा इसके बाद योजना के मुताबिक रेशमा अपनी ननद दीपिका और बच्चों को लेकर साप्ताहिक बाजार सिरौली चली गई

 

यह भी पढ़ें

सिरौली गोली कांड के छः आरोपी गिरफ्तार, भतीजे ने चाची को मारने दी थी सुपारीसिरौली गोली कांड के छः आरोपी गिरफ्तार, भतीजे ने चाची को मारने दी थी सुपारी

 

जानिए किस तरह वारदात को अंजाम दिया

 

घर पर बेवा कुंती बाई अकेली थी इसी समय शूटर कमलेश सिंह और दल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डा कुंती के घर पहुंचे मनीष को पूछने के बहाने वे रुके और महुआ शराब पीने के लिए पानी और गिलास मांगा कमलेश बगल की दुकान से मूंगफली के पैकेट लेकर आया और आंगन में कुर्सी पर बैठकर शराब पी सूटरो ने फिर पीने के लिए पानी मांगा कुंती पानी लेने जा रही थी इसी दौरान कमलेश ने अपने झोले से देसी कट्टा निकाल कर फायर कर दिया गोली नहीं चलने पर कमलेशसे कटा छीन का गुड्डा ने घर की परछी में जाकर गोली मारी इसके बाद दोनों घर के पीछे से भाग गए थे जिन्हें घटना के बाद मृत्यु नहीं होने पर फिर से हत्या करने के लिए फोन कर रेशमा ने सुपारी दी थी ।

बता दें कि कार्रवाई के लिए गठित की गई विशेष टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया एसडीओ मनेन्द्रगढ़ एलेक्स टोप्पो और कोतवाली प्रभारी अमित कौशिक अमित कश्यप थाना प्रभारी पौड़ी राकेश शर्मा प्रधान आरक्षक विनको कुजूर साधना इन इशिता श्रीवास्तव व विशेष टीम से प्रधान आरक्षक पुष्कर सिंह सुनील रजक नीरज परिहार आरक्षक भूपेंद्र यादव जितेन ठाकुर राकेश तिवारी सहवाज खान व थाना मनेन्द्वगढ स्टाफ की भूमिका रही वहीं एस पी चन्द्र मोहन ने पुलिस की विशेष टीम को सम्मानित करने के बात कहीं ।

एक लाख रुपए में हत्या करने का सौदा तय हुआ था

पुलिस की विशेष टीम ने मूकबीर की सूचना और घटना के सूक्ष्मता से कड़ी दर कड़ी जांच की। इस दौरान अहाता कुंती के भतीजे मनीष और उसकी पत्नी रेशमा द्वारा जमीन पैसे और नौकरी के चाह में शासकीय स्कूल कोथारी में भृत्य के पद पर पदस्थ बेवा कुंती बाई की हत्या कर नौकरी और संपत्ति अपने हड़पने का पता चला मनीष ने अपने ससुर ग्राम रोला निवासी भुमसेन अगरिया को योजना के बारे में बताया इसके बाद उसे बाइक से अपने संतोष अगरिया के पास लेकर गया संतोष ने मनीष को कमलेश गॉड से मिलाया और एक लाख रुपए में कुंती की हत्या करने का सौदा तय हुआ.

Join Whatsapp Group